महिलाओ के इस अंदाज पर फिदा हो जाए सभी

झांसीः जे सी आई झाँसी ग्रेटर के तत्वावधान में विंग चेयरपर्सन डॉ ममता दासानी की अध्यक्षता में करवा चौथ सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया।

कार्य क्रम का मुख्य आकर्षण करवा चौथ सुंदरी रहा जिसकी निर्णायका रही फर्स्ट लेडी सुरभि कपूर एवं विंग चेयरपर्सन डॉ ममता दासानी ।

कहा जाता है कि नारी के विभिन्न रूपों में पत्नी का रूप सर्वोपरि पत्नी का रूप होता है। निर्णायकों के अनुसार करवा चौथ पे हर महिला का सौंदर्य एक अलग ही छठा बिखेरता है .

अतः किसी एक को करवा चौथ सुंदरी चुनना बहुत मुश्किल है इसलिए सारे प्रतिभागियों को विनर बनाते हुए बबली भुसारी को ग्रेसफुल क्वीन,बलविंदर कौर को प्रे टी क्वीन,प्रेरणा हजेला को चार्मिंग क्वीन ,डॉ मोना कोहली को अपीलिंग क्वीन, नंदिनी अग्रवाल को स्टनिंग क्वीन, रूबी खनूजा को ब्यूटी क्वीन, रजनी गेडा को मैग्नीफिसेंट क्वीन ,रश्मि श्रीवास्तव को अट्ट्रक्टिवे क्वीन, प्रेरणा सेहवानी को स्टाइलिश क्वीन,श्रुति आनंद को मार्वेल्लेस क्वीन,मधु कपूर को एलिगेंट क्वीन,सीमा अग्रवाल को क्लासी क्वीन,हिना पमनानी को डेज़्ज़लिंग क्वीन,अंजू अग्रवाल को वेल फॉर्मेड क्वीन रश्मि अग्रवाल को स्मार्ट क्वीन चुना गया  क्राउन एवं सैश पहनाया गया।

उक्त कार्य क्रम कार्यक्रम में अन्य गेम्स जैसे तंबोला,ओन स्पॉट गेम्स ,मुहावरे के नाम आदि आयोजित किये गए।उक्त कार्यक्रम में डॉ तमन्ना अग्रवाल,स्वीटी भुसारी,शिखा लिखधारी,मनोरमा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल,चन्दा अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।संचालन कार्यक्रम संयोजक शेफाली सलूजा एवं ममता गर्ग ने एवं विंग सचिव नीतू पटवा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *