हमीरपुर
मौदहा कोतवाली क्षेत्र में 13 नवंबर की सुबह खेत में मिली महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात के पीछे महोबा जनपद में तैनात सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार यादव का नाम सामने आया है। पुलिस ने आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में लोहे की रॉड से वार कर महिला की हत्या करने का जुर्म कबूल किया है।
एसपी हमीरपुर डॉ. दीक्षा शर्मा के अनुसार, रमना किशनपुर गांव के खेत में अज्ञात महिला का शव मिला था, जिसका चेहरा जानवरों द्वारा नोंच दिए जाने के कारण पहचान मुश्किल थी। जांच के लिए चार टीमें बनाई गईं। दो दिन बाद शव की पहचान कबरई, महोबा निवासी महिला के रूप में हुई। तकनीकी और सीसीटीवी सर्विलांस के आधार पर आरोपी तक पहुंचा गया।
एसआई अंकित यादव ने बताया कि 12 नवंबर को घूमते समय किसी बात पर महिला से विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में उसने लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। वह शव को कार में डालकर मना बसवारी रोड किनारे फेंककर फरार हो गया था।
