कोंच जालौन रिपोर्टर- अवनीत गुर्जर (मार्केट संवाद) । शौचक्रिया कर रहा 58 वर्षीय बाबा गिरा। मंलगा नाले में कई घंटे की कडी मशक्कत के बाद उसका सशव निकाला जा सका ।
सूचना पर एसडीएम गुलाब सिंह , कोतवाल देवेद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये थे।
इस घटना के बाद स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल खुल गयी। नगर ओडीएफ घोषित के बाद भी सैकड़ों घर में नही बने शौचालय ।
बताते हौ कि घर में बना होता शौचालय तो न जाती बाबा की जान ।
इस मामले में दुःखद ये रहा कि तमाशा देखते रहे फायर सर्विस के जवान नही पडी मलंगा नाले में घुसने की हिम्मत ।
कस्बे के जांवाज नौजवानो ने मलंगा नाले के तेज बहाव में जाकर फंसे शव को निकाला बाहर।
बाबा का नाम ब्रजकिशोर पुत्र शंभूदयाल विश्वकार्मा निवासी गोखले नगर कोंच बताया गया हूं।
एसडीम ने कहा कि शव को निकालने वाले युवक को किया जायेगा सम्मानित ।