नई दिल्ली 16 अक्टूबर ऐसा लगता है कि मी टू अभियान अब देश की राजनीति में उथल-पुथल मचाने वाला है. बीजेपी के मंत्री एमजे अकबर के आरोपों के लपेटे में आने के बाद कांग्रेश हमलावर हुई थी कि उसके एनएसयूआई अध्यक्ष इस अभियान की चपेट में आ गए. कांग्रेस ने किसी तरह एनएसयूआई का अध्यक्ष का इस्तीफा ले कर अपना पल्ला झाड़ा ही था कि अब एक रिपोर्टर ने यूपीए सरकार के दौरान मंत्री रहे कांग्रेस के एक नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने कहा यूपी सरकार में मंत्री रहे कांग्रेसी नेता ने उन्हें चूमा था.
इस महिला ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी कहानी बयान की है। सोनल केलॉग नामक यूपी सरकार 1 कि दौरान मंत्री रहे इस नेता का नाम लिए बगैर कहा कि महिला पत्रकारों को किस तरह के हालातों से गुजरना पड़ता है जब बाहर रिपोर्टिंग के लिए जाते हैं।
तब उन्हें यौन शोषण का ज्यादा खतरा रहता है। अहमदाबाद की रहने वाली के लॉग गुजरात में अंग्रेजी अखबार एशियन एज बंद होने की बाद 2006 में दिल्ली जाना पड़ा था। उन्हें एक केंद्रीय मंत्री को कवर करने की जिम्मेदारी दी गई थी जो कि मीडिया का पसंदीदा चेहरा बताए जाते थे और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड जा चुके थे।
आज तक की सहयोगी वेबसाइट डेली ओ के लिए लिखते हुए के लॉग ने उस हादसे के बारे में पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मंत्री हमेशा उन्हें हमें चूम कर अभिवादन किया करते थे। उन्हें काफी सोचना पड़ता था कि हो सकता है दिल्ली की संस्कृति हो, लेकिन गुजरात में ऐसा नहीं होता है।
गुजरात में कोई भी मंत्री नेता किसी महिला पत्रकार को गले लगा कर लिया चूम कर अभिवादन नहीं करता है।
केलोग ने लिखा कि मंत्री की बात बस यहीं तक सीमित नहीं थी 2014 में जब उनके सरकारी बंगले पर वह मिली तो उनसे बात करते हुए जब वह बाथरूम जा रही थी तब उन्होंने अपने हाथ आगे बढ़ाएं और छाती को दबाया।
उन्होंने कहा कि इस हादसे के बाद वह स्तब्ध रह गई ।उन्होंने मंत्री से कहा कि उन्हें ना छुए। इस पर मंत्री ने बड़ी बेपरवाही से पूछा क्यों? मंत्री के इस बताओ को लेकर उनके अनुभवों को लेकर उन्होंने मंत्री के बारे में सार्वजनिक तौर पर नहीं बोला ।जब मी टू अभियान ने सोशल मीडिया को अपनी चपेट में लिया तब वह दोबारा सोचने पर मजबूर हुई और उन्होंने अपनी खामोशी को तोड़ दिया।
।