मुंबई फिर पानी-पानी हुयी

मुंबई 20 सितम्बरः मंगलवार से जारी बारिश आज भी रह-रह कर होती रही। सरकार ने स्कूलो  मे  छुटटी करने के आदेश दिये हैं। रेलवे ने गाडि़यो  को लिये अलर्ट जारी किया है। कितनी गाडि़यो  के रूट बदले और कितनी देरी से चल रही, इसकी  जानकारी को लेकर यात्री परेशान नजर आये।

गणपत उत्सव के दौरान हुयी झमाझम बारिश के बाद आज फिर एक बार मुंबई का जनजीवन पानी के चलते प्रभावित हो गया।

 

कंट्रोल रूम – 100/02525297023/02525297004 मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर – 09730711119/09730811119 वसई बीट मार्शल हेल्पलाइन – 09112029074 खराब मौसम का असर केवल ट्रेन पर ही नहीं बल्कि विमान सेवाओं पर भी पड़ा है। मंगलवार शाम दृश्यता 250 मीटर नोट की गई जिसके चलते फ्लाइट्स अपने निर्धारित वक्त से पहले आधे से सवा घंटे तक देरी से चलीं तो बहुत सारी उड़ानों का रूट डाइवर्ट किया गया। 29 अगस्त को बरपा था मुंबई में बारिश का कहर गौरतलब है कि पिछले महीने 29 अगस्त को मुंबई में महज 24 घंटे के अंदर 331 मिलीमीटर की जोरदार बारिश हुई थी और इस कारण सड़कें और रेललाइनें घंटों पानी में डूबी रहीं और लोग भी दफ्तरों और रेलवे स्टेशनों पर फंसे रहे थे इसलिए इस बार प्रशासन पहले से ही काफी सजग है

मौसम विभाग ने 48 घंटे तक मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा के कम दबाव के कारण भारी बारिश की संभावना बन रही है। ऐसे में अगले 48 से 72 घंटों के दौरान मुंबई समेत कोकण इलाके में बहुत तेज बारिश हो सकती है। मुंबई में बारिश की वजह से छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद, उड़ानें रोकी गईं आपको बता दें कि 56 विमानों को गोवा, बंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद को डायवर्ट कर दिया गया है। वेस्टर्न रेलवे समेत मध्य रेलवे की 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि दो सेंट्रल रेलवे की ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *