Headlines

मुख्यमंत्री खांडू पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला कौन है?

नई दिल्ली 24 फरवरीः अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री खांडू पर बलात्कार करने का आरोप लगाने वाली महिला ने पत्रकारो  से कहा कि वो राष्टपति से न्याय की गुहार लगायेगी।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पेमा खांडू पर बलात्‍कार का आरोप लगाने वाली महिला ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि वह इंसाफ के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के दरवाजे पर दस्‍तक देगी। महिला का आरोप है कि उन्‍हें यह कहकर सर्किट हाउस बुलाया गया था कि उन्‍हें काम दिया जाएगा। सर्किट हाउस में प्रेमा खांडू ने अपने दो साथियों के साथ महिला के साथ 2008 में दुष्‍कर्म किया था।

महिला ने अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू के खिलाफ राष्‍ट्रीय महिला आयोग में भी शिकायत की थी, लेकिन 20 फरवरी को उनकी अपील खारिज कर दी गई। महिला ने सीएम पेमा खांडू के उस बयान पर प्रतिक्रया दी, जिसमें उन्‍होंने रेप के आरोपों को झूठा और राजनीति से प्रेरित बताया था। महिला ने कहा कि उन्‍होंने खांडू के खिलाफ जब 2015 में केस फाइल कराया था तब वह कांग्रेस में थे और आज वह बीजेपी में हैं।

महिला ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है बल्कि एक व्‍यक्ति के खिलाफ है। खांडू ने 2016 में बीजेपी ज्‍वॉइन की थी। महिला ने अपनी और अपने पति की जान को भी खतरा बताया है। उनका कहना है कि वह कुछ समय के लिए दिल्‍ली में रहना चाहती हैं।

दूसरी ओर पेमा खांडू के कार्यालय ने भी इस संबंध में बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है, ‘मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों से मैं दुखी और हैरान हूं। मैंने हमेशा ईमानदारी के साथ काम किया है। मेरे विचार से, ऐसे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और इसके पीछे मेरे विरोधियों का हाथ है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन लोगों ने मेरी छवि खराब करने के लिए ऐसी ओछी हरकत की है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *