मुहब्बत में धोखा देने वालें को मार दूंगा… मेरा कोई एनकाउंटर नहीं होगा

*मुहब्बत में धोखा देने वालें को मार दूंगा… मेरा कोई एनकाउंटर नहीं होगा*
1 मर्डर करा है 10 मर्डर थोड़ी करे हैं जो एनकाउंटर हो जाएगा
बुलंदशहर: आसमां के क़ातिल का इकबालनामा वायरल
क़त्ल करके क़ातिल को नहीं कोई पछतावा
बेशर्मी से सुना रहा क़त्ल की कहानी
हत्यारा बोला….प्यार में धोका देने पर रेत दिया आसमां का गला
शादीशुदा आसमां से अदनान के थे अवैध संबंध
चरित्र पर शक के चलते अदनान ने रेता गला
अदनान बोला….खलनायक फ़िल्म देखकर बना हूँ बल्लू बलराम
प्यार-दोस्ती में धोखा देने वालों को क़त्ल करने में कोई गुरेज नहीं
खुर्जा में हुई थी आसमां के क़त्ल की वारदात
खीरखानी के कब्रिस्तान में मिला था शव‼️

बुलंदशहर: यूपी में एक महिला के कत्ल का खुलासा हुआ है. आरोपी ने अपने जुल्म का कबूलनामा किया. हैरान करने वाली बात यह कि उसे अपने इस गुनाह crime पर कोई भी पछतावा नहीं है. वहीं आरोपी खुलेआम कह रहा है कि जो प्यार या दोस्ती में धोखा देगा उसके कत्ल से वह गुरेज नहीं करेगा. उसकी बातें सुनकर लग रहा है कि उसे कानून का कोई खौफ नहीं. दरअसल खुर्जा Khurja में एक महिला का शव बरामद किया गया था. यह शव खीरखानी के कब्रिस्तान में मिला था. आसमां शादीशुदा थी. पुलिस ने शक के आधार पर उसके रिश्तेदारों और अन्य संबंधों के बारे में जानकारी की. इसके बाद बुलंदशहर
शादीशुदा आसमां Asma के अदनान से अवैध संबंध थे. वहीं अदनान के मुताबिक पिछले ढाई साल से आसमां के साथ उसके संबंध थे. आसमां पर शक होने पर अदनान ने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या की थी. अदनान Adnan ने बिना डर के कैमरे के सामने अपने जुल्म का कबूलनामा करते हुए आरोप लगाया कि वह मेरी ढाई साल की कमाई खा गई. प्यार में धोखा दिया इसलिए चाकू से उसका गला रेत दिया. धोखा देने की सजा यही है. इस दौरान जब उससे पूछा गया कि कहां से उसने ये सब सीखा. अदनान बोला कि वह फिल्म अभिनेता संजय दत्त का फैन है. उसने अपना नाम भी बल्लू बताया. बोला धोखा दिया तो मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *