मेरठ – दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक में लगी आग, गत्ते से भरे ट्रक में लगी आग एक ड्राइवर की मौत, सड़क किनारे खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, शॉर्ट सर्किट से लगी आग धू धू कर जला ट्रक,पेपर फैक्ट्री से गत्ता लोड कर ले जा रहे थे ट्रक, पुलिस ने शव मोर्चरी भेजा, ट्रक में लगी आग बुझाई, इंचौली थाना क्षेत्र के फिटकरी गांव का मामला.
मेरठ – रोहटा थाने के सिपाही की करंट लगने से मौत,फिरोजाबाद के मोहम्मदपुर का निवासी था सिपाही,किराये के घर में फाल्ट ठीक कराते समय हुई घटना,दो साल पहले ही सिपाही की आरती से हुई थी शादी,सिपाही होने के बाद अरविंद की पहली पोस्टिंग थी
गाजीपुर- जिला जेल से अपने आवास पहुंचे अब्बास अंसारी, पिता मुख्तार अंसारी की प्रार्थना सभा में शामिल, सुप्रीम कोर्ट से मिली है 3 दिन की कस्टडी पैरोल, गाजीपुर पुलिस जिला जेल से आवास लेकर पहुंची,आज से 12 जून तक दिन में घर पर रहने की इजाजत, कल कासगंज जेल से गाजीपुर जेल लाया गया था , शाम को गाजीपुर जिला जेल में दाखिल किया जाएगा, दिन में आवास, रात में जेल में रहेंगे अब्बास अंसारी, मुहम्मदाबाद स्थित पैतृक घर पर अब्बास अंसारी मौजूद.