कानपुर देहात- मैजिक सवारी वाहन के अचानक ब्रेक हुए फेल,ब्रेक फेल होने से मैजिक इलेक्ट्रिक दुकान में घुसी,पड़ोसी दुकानदारों ने सकुशल निकाला बाहर,सिकन्दरा के NH2 सूर्या ढाबा के सामने की घटना.
ब्रेकिंग मैनपुरी।युबक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।सूदखोरों से था परेशान। मृतक की पत्नी ने बताया की सूदखोर लगा रहे थे 10% का ब्याज
मृतक पर था ढाई लाख रुपए का कर्ज़।मृतक के 4 भाई के बीच है 6 बीघा जमीन रोड की जमीन होने पर खेत पर थी सूदखोरो की नजर। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकार भोगांव सुनील कुमार प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नंगला छती की घटना
हमीरपुर- तमंचे के साथ रील बनाने वाला युवक हुआ गिरफ्तार,ट्रेन की पटरी पर अवैध तमंचे के साथ बनाई थी रील,लोगों पर दबदबा कायम करने के लिए बनाई थी रील,पोस्ट वायरल होने पर तलाश में जुटी थी पुलिस,पुलिस ने युवक को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार,सुमेरपुर क्षेत्र से पुलिस ने की युवक की गिरफ्तारी.