मैनपुरी। भोगांव में शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
भोगांव में संविदा पर कार्यरत शिक्षक हेमराज 42 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिक्षक देवरिया के एक इंटर कॉलेज में संविदा पर कार्य करते थे। 15 दिन पूर्व वे अपने घर आए थे। आज सुबह भोगांव में रेलवे क्रॉसिंग के निकट स्थित अपने आवास से अपने मूल गांव हरगनपुर जा रहे थे। रास्ते में देवीपुर नहर पुलिया के निकट उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई । पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया।
गोरखपुर ब्रेकिंग। ADG ज़ोन डॉ केएस प्रताप कुमार को मिलेगा पदक, गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर मिलेगा पदक, ADG को विशिष्ट सेवा के लिए मिलेगा पदक
