मैनपुरी 5 नवबंरः निकाय चुनाव में किसे चुनाव लड़ाना है, इसको लेकर हुये मंथन के बाद आज लिस्ट जारी कर दी गयी।
सपा की बैठक जिलाध्यक्ष खुमान वर्मा की अध्यक्षता में हुयी, जिसमें लिस्ट के बारे में जानकारी दी गयी।
बैठक में सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने कहा कि जिन प्रत्याशियों को नगर पालिका एवं नगर पंचायत का पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है, वह अपने-अपने क्षेत्र में तैयारी करें और वहाँ के नेतागण एवं प्रतिनिधिगण अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों को जिताने का काम करें।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत जनपद मैनपुरी के नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद हेतु समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा की।
– नगर पालिका मैनपुरी से शीला देवी पत्नी दुर्गपाल सिंह 2- नगर पंचायत, कुरावली से वन्दना राठौर पत्नी बृजमोहन, 3-नगर पंचायत ज्योतिखुड़िया से प्रीति देवी पत्नी वेदराम, 4-नगर पंचायत भोगांव से संध्या पत्नी धीरी सिंह,
5-नगर पंचायत, बेबर से रामवती गुप्ता पत्नी स्व0 रवीन्द्र कुमार गुप्ता, 6-नगर पंचायत, कुसमरा से संजय कुमार गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता, 7-नगर पंचायत, किशनी से संदीप कुमार पुत्र छबिनाथ सिंह, 8- नगर पंचायत घिरोर से ऊषा देवी पत्नी राजपाल सिंह, 9-नगर पंचायत करहल से प्रत्याशी का चयन बाद में किया जायेगा।