*1* पीएम मोदी कार डिप्लोमेसी: पीएम मोदी जर्मन चांसलर के साथ एक ही कार में दिखे, पुतिन के बाद दूसरे राष्ट्राध्यक्ष
*2* मोदी और जर्मन चांसलर ने अहमदाबाद में पतंग उड़ाई, साबरमती आश्रम में बापू को नमन किया; मर्ज ने लिखा- गांधी के आदर्श आज ज्यादा जरूरी
*3* सोमवार को पूरा देश स्वामी विवेकानंद की जयंती मना रहा हैं। इस बीच देश के अलग- अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
*4* अमेरिकी राजदूत बोले- भारत से जरूरी कोई देश नहीं, कल ट्रेड डील पर बात होगी; ट्रम्प अगले साल भारत आ सकते हैं
*5* इसरो का PSLV-C62 रॉकेट रास्ते से भटका, मिशन फेल, तीसरी स्टेज में गड़बड़ी आई; अन्वेषा सहित 15 सैटेलाइट लेकर गया था
*6* ISRO: पीएसएलवी सी62 रॉकेट में प्रक्षेपण के बाद तकनीकी समस्या, रास्ते से भटका व्हीकल; इसरो चीफ बोले- जांच जारी
*7* रायसीना हिल्स के पास नया PM ऑफिस तैयार, यहीं पर नया आवास भी बन रहा; मोदी इस महीने शिफ्ट हो सकते हैं, दो मुहूर्त निकाले गए
*8* केंद्र-EC को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, चुनाव आयुक्तों को कानूनी कार्रवाई से आजीवन छूट को कांग्रेस नेता की चुनौती; CJI बोले- जांच करेंगे
*9* I-PAC छापेमारी विवाद; ED का ममता पर दखल का आरोप, सुप्रीम कोर्ट में कहा- हमसे सबूत छीनकर ले गईं, मामले की CBI जांच हो
*10* कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस के अंदर चल रही सत्ता की खींचतान लगातार जारी है। इसी बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सामने आाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार को जरूरत पड़ने पर बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया जाएगा।
*11* बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया है कि महायुति गठबंधन महाराष्ट्र के सभी 29 नगर निगमों में जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी महाराष्ट्र में बीजेपी की पकड़ मजबूत बनी रहेगी। पुणे, कोल्हापुर और सांगली जैसे शहरों में पार्टी को भारी बहुमत मिलने की उम्मीद है। पाटिल के मुताबिक, 15 जनवरी को होने वाले चुनावों में विपक्ष का कोई असर नहीं दिखेगा।
*12* पाटील ने कहा मुंबई में विपक्ष की तरफ से उठाए गए क्षेत्रीय और भाषाई मुद्दों को बेअसर बताया। उन्होंने दावा किया कि मराठी और गैर-मराठी दोनों वोटर गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं। पाटिल पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, कोल्हापुर, सांगली और इचलकरंजी में चुनाव तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं। 2017 के चुनावों के बाद यहां बीजेपी सत्ता में आई थी।
*13* इंदौर में दूषित पानी से 23वीं मौत, कई दिनों से 3 मरीज वेंटिलेटर पर; 13 मरीजों का ICU में चल रहा इलाज
*14* बड़ी गिरावट के बाद संभला भारतीय शेयर बाजार,सेंसेक्स 302 अंक चढ़कर 83,878 पर बंद, निफ्टी में 107 अंक की बढ़त रही, एनर्जी और मेटल शेयर्स में खरीदारी
*15* चांदी की कीमत एक दिन में ₹14 हजार बढ़ी, सोना ₹2,883 बढ़कर ₹1.40 लाख/10g बिक रहा; दोनों ऑल टाइम हाई पर
*16* ट्रम्प ने खुद को वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति बताया, सोशल मीडिया ट्रुथ पर पोस्ट किया, जनवरी 2026 से पद संभालने का जिक्र
*==============================*
