द्वारका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के द्वारका में गहरे समुद्र में पानी के अंदर गए और उस स्थान पर प्रार्थना की जहां जलमग्न द्वारका नगरी है. उन्होंने कहा कि इस अनुभव ने मेरे सामने भारत की आध्यात्मिक और ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक दुर्लभ और गहरा संबंध प्रस्तुत किया. पीएम मोदी ने पानी के अंदर द्वारका नगरी को श्रद्धांजलि अर्पित की. वह अपने साथ भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित करने के लिए समुद्र के अंदर मोर पंख लेकर गए थे.
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। दुबई से आए 12 यात्रियों के पेट में 3 किलो सोना निकला। पुलिस ने जब इन सबका हॉस्पिटल ले जाकर x ray करवाया तब पता चला की गोल्ड स्मगलिंग का ये नया तरीका है। कस्टम अधिकारियों ने इनके पास से विदेशी सिगरेट तो जब्त की थी लेकिन उसकी आड़ में ये सब सोना अपने अपने पेट में छिपाकर लाए थे। सरोजनीनगर थाना और एयरपोर्ट पर तैनात पुलिस की संयुक्त टीम ने लिखा पढ़ी और सबूत के साथ सभी 12 तस्करों को कस्टम विभाग हवाले कर दिया। ये सब रामपुर जनपद के टांडा के रहने वाले हैं।