मोदी बोले- सोमनाथ मंदिर पर ध्वजा आज भी फहरा रही

*1* मोदी बोले- सोमनाथ मंदिर पर ध्वजा आज भी फहरा रही, 1000 साल पहले हमलावरों को लगा था कि वे जीत गए

*2* मोदी बोले- सोमनाथ तोड़ने वाले इतिहास के पन्नों में सिमटे, दुर्भाग्य से देश में आज भी मंदिर पुनर्निर्माण का विरोध करने वाली ताकतें मौजूद

*3* प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को करीब 30 मिनट तक सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने शिवलिंग पर जल चढ़ाया, फूल अर्पित किए और पंचामृत से अभिषेक किया। बाहर आकर उन्होंने पुजारियों और स्थानीय कलाकारों से मुलाकात की और चेंदा वाद्य यंत्र भी बजाया।

*4* कमल निशान की केरल में सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना, हमारा अंतिम लक्ष्य: अमित शाह

*5* सबरीमाला में सोना नहीं बचा पाए तो धर्म क्या बचाएंगे’, अमित शाह ने साधा केरल सरकार पर निशाना

*6* अमित शाह ने अपने बयान में कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2047 तक इस देश को एक विकसित भारत बनाने का सपना देखा है। मैं आज यहां केरल के लोगों को यह बताने आया हूं कि विकसित भारत का रास्ता विकसित केरल से होकर जाता है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं केरल के लोगों से अपील करने के लिए इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आया हूं।

*7* दावा- Grok पर अब AI से अश्लील तस्वीरें नहीं बनेंगी, X ने गलती मानी; 3500 कंटेंट हटाए, 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट

*8* बाल ठाकरे ना खिलाते तो कुपोषण से मर जाती बीजेपी, उद्धव ठाकरे बोले- हमारी जूठन खाकर पले

*9* 15 जनवरी को होने वाले मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों को लेकर महायुति गठबंधन ने अपना संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान गठबंधन ने झुग्गी-झोपड़ी मुक्त मुंबई, बिना ब्याज लोन के साथ कई चुनावी घोषणाएं की है। BEST बसों में महिलाओं के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट और शहर को बांग्लादेशी प्रवासियों से ‘मुक्त’ करने का वादा किया है।

*10* सचिन पायलट को राजस्थान की मिलेगी कमान, कहां जाएंगे अशोक गहलोत? ये है कांग्रेस का सीक्रेट प्लान, कांग्रेस साल 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बड़ा नेतृत्व परिवर्तन करने जा रही है, सचिन पायलट को राज्य की कमान मिलेगी, वहीं अशोक गहलोत को केंद्र की राजनीति में एंट्री कराई जाएगी

*11* पश्चिम बंगाल – सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा

*12* गोवा में साल 2025 में 1.08 करोड़ पर्यटकों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई है, जिसमें पांच लाख से अधिक विदेशी सैलानी भी शामिल हैं। यह आंकड़ा पिछले वर्षों की संख्या से कई अधिक है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पर्यटकों पर गोवा का खुमार फिर से सिर चढ़कर बोल रहा है

*13* राजस्थान के फतेहपुर में -3.4°C पारा, गाड़ियों पर बर्फ जमी, उत्तराखंड में -22°C तापमान, 5 जिलों में नदी-झरने जमे; दिल्ली में दो दिन भीषण शीतलहर

*14* हमला किया तो इस्राइल के साथ अमेरिकी सेना बनेगी निशाना’, ट्रंप की धमकी पर भड़का ईरान

*15* पहला वनडे- हर्षित राणा ने भारत को पहला विकेट दिलाया, हेनरी निकोल्स 62 रन बनाकर कैच आउट, शतकीय साझेदारी टूटी; कॉन्वे नाबाद, न्यूजीलैंड 28 ओवर 150/3 विकेट.

*=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *