नई दिल्ली 13 जून केंद्र की मोदी सरकार ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देकर उन्हें खुश करने का पूरा प्रयास किया है यह तोहफा सातवें वेतन आयोग के तहत किया गया है। इन कर्मियों की पेंशन में कुछ संशोधन किया गया है यह जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर दी है।
उन्होंने बताया कि इसका फायदा 25 हजार से ज्यादा मौजूदा पेंशनर्स को मिलेगा. इन्हें 6 हजार से 18 हजार रुपये तक का फायदा मिलेगा.
इसके इलावा 2300000 अन्य कर्मचारियों को भी फायदा मिलने की बात कही गई है आपको बता दें कि सरकार इससे पहले वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत कई फायदे कर्मचारियों को दे चुकी है।
सरकार ने 50 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में फिलहाल बढ़ोतरी न की हो, लेकिन उसने ग्रामीण डाक सेवकों को जरूर खुश होने की वजह दी है. इसी महीने की शुरुआत में हुई कैबिनेट बैठक में डाक विभाग से जुड़े इन पार्ट टाइम कर्मियों के पारितोषिक में सातवें वेतन आयोग के हिसाब से 56 फीसदी तक का इजाफा किया गया है. इन्हें 1 जनवरी 2016 से यह एरियर प्रदान किया जाएगा.