मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को राहत, झारखंड HC ने पलटा निचली अदालत का फैसला

मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को राहत, झारखंड HC ने पलटा निचली अदालत का फैसला

रांची। दंडात्मक कार्रवाई न करने का निर्देश, 16 अगस्त को मामले की अगली सुनवाई।

सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के उपराज्यपाल को झटका

नई दिल्ली

– सुप्रीम कोर्ट ने नए DERC चेयरमैन के शपथ ग्रहण को फ़िलहाल टाला

– 11 जुलाई तक नहीं होगी शपथ

– सुप्रीम कोर्ट ने एलजी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा

– सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि DERC चेयरमैन की नियुक्ति का अधिकार किसका होगा- दिल्ली सरकार का या LG का ?

– दिल्ली सरकार ने DERC चेयरमैन के लिए राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस (रिटायर्ड) संगीत लोधा का नाम भेजा था

– जबकि LG ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस (रिटायर्ड) उमेश कुमार को DERC चेयरमैन नियुक्त कर दिया
– फ़िलहाल DERC के नए चेयरमैन की शपथ ग्रहण को लेकर LG दिल्ली सरकार से नाराजगी जता रहे थे।

यूपी-

PCS मोहम्मद अजीम SDM महाराजगंज से SDM श्रावस्ती बनाये गये

PCS ध्रुव शुक्ला SDM मैनपुरी बने

PCS सौरभ सिंह SDM शाहजहाँपुर बने

PCS अरुण कुमार वर्मा SDM संतकबीरनगर बने

PCS संजीव कुमार उपाध्याय SDM देवरिया से OSD प्रयागराज विकास प्राधिकरण बने

PCS सुरेश राय SDM गोरखपुर से SDM सोनभद्र बने

PCS मोहम्मद जसीम SDM महाराजगंज से SDM श्रावस्ती बनाये गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *