मोरक्को से मिल रहीं ताजा खबरों के अनुसार भूंकप से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तथा अनेक इमारते ढह गईं हैं।
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में भूंकप में हुई भारी तबाही पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मोरक्को को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “मोरक्को में भूंकप के कारण हुई जानमाल की हानि से अत्यंत दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ हैं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होने अपने प्रियजनों को खोया है, घायल जल्द ठीक हो जाएं। भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने को तैयार है।
दिल्ली। अब घर बनाना होगा और महँगा । प्रदेश में ईट मोरंग बालू और गिट्टी सभी तरह के खनन पर 18 प्रतिशत की लगेगी GST
18 प्रतिशत GST लगने से ईट मौरंग गिट्टी मार्बल आदि के बढ़ेंगे दाम । दाम बढ़ने का सीधा असर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर लगेगा। राज्य कर आयुक्त ने दिए सख़्ती से वसूली के आदेश