झांसी 5 सितम्बरः आप जानते ही होगे कि गणेश उत्सव के बाद श्राद्व पक्ष प्रारंभ हो जाता है। इस बार 6 सितम्बर यानि बुधवार से श्राद्व पक्ष शुरू हो रहा है। यह 19 सितम्बर तक चलेगा। इस पर्व हम पूर्वज को याद करते हुये उन्हंे पूजते हैं।
हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिन्हे करने से पूर्वज न केवल प्रसन्न होगे, बल्कि आपको आशीर्वाद देगे। इसके अलावा इस पर्व तक कुछ न करने वाली बातंे भी बता रहे हैं।
पितृ पक्ष में क्या न करे?
-पान का सेवन कदापि न करे
-प्रणय संबंध से दूर रहे
-लहसुन प्याज का सेवन न करे
-दाड़ी व बाल न कटाएं
-दिन में कदापि न सोए
-शुभ कार्य से बचें
-कांच के बर्तन का प्रयोग न करे
पितृ पक्ष में क्या करे ?
-इस पक्ष में आप जमीन में गददा लगाकर सोएं
-तुलसी पत्र का सेवन करे
-सुबह जल्दी जागने का प्रयास करे
-घर के दक्षिण दिशा में तेल का दीपक रखंे
-तेज बोलने व गालीगलौच से बचंे
-माता-पिता जिन्दा हैं, तो उनकी सेवा करे
हमारा दावा है कि यदि आपने पितृ पक्ष में इन नियमांे का पालन किया, तो आपको पूर्वज का आशीर्वाद अवश्य मिलेगा।