झाँसी। एक युवक पर कड़ाही में खौलता तेल डाल दिया गया। हैवानियत की हद पार करती इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी ।
मामला झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का है। यहां की पुरानी मऊ बड़ी माता मंदिर स्थित एक चाय की दुकान पर बीते दिन कुछ राजनीतिक पंडित चुनावी चर्चा कर रहे थे । वहां बैठा एक युवक नाश्ता कर रहा था। इसी दौरान राजनीतिक पंडितों में झगड़ा हो गया ।
मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों एक दूसरे के ऊपर खौलता तेल डालने लगे। इसी बीच यह तेल इन लोगों ने 13 वर्षीय किशोर उमेश के ऊपर डाल दिया । जिसके बाद वह गंभीर रुप से झुलस गया । आनन-फानन में लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना पर मौके पर पहुंचे युवक के परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए।
इस संबंध में मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष से तहरीर नहीं मिली है । तहरीर मिलते ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
हालांकि पुलिस अपनी तरफ से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।