लखनउ 30 अक्टूबरः यूपी के औरया मे एक युवती की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। युवती की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस का मानना है कि युवती के साथ दुष्कर्म किया गया होगा।
यही नहीं हत्यारे उसका सिर पर हाथ भी काट कर ले गये। शायद फिंगर प्रिंट से पहचान छुपाने के उददेश्य से।औरया कोतवाली क्षेत्र के भाउपुर गांव मे एक युवती की लाश जंगल की तरफ मिली।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे मे ले लिया।युवती पूरी तरह नग्न अवस्था मे थी। केवल अंडरगारमंेट पहने थे।
शव उल्टा पड़ा था। माना जा रहा है कि युवती के साथ रेप किया गया।पुलिस ने आसपास के ग्रामीण से युवती की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नही मिली।
एसपी संजीव त्यागी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। बताया जा रहा है कि युवती किसी अच्छे घराने की है। यह घटना कहीं और अंजाम दी गयी।
बाद मे लाश को यहां फंेका गया। बरहाल, पुलिस युवती की शिनाख्त की कोशिश कर रहीहै।