यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के परिणाम में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के परिणाम में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है. वहीं दूसरा स्थान अनिमेश प्रधान को मिला है और तीसरे नंबर पर अनन्या रेड्डी हैं, चौथे स्थान पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार हैं

जबकि पांचवें स्थान पर रुहानी हैं.  बता दें कि जिन 1016 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है उनमें 347 जनरल कैटेगिरी से हैं। 115 ईडब्ल्यूएस क्लास से हैं जबकि 303 ओबीसी कैंडिडेट हैं. 165 एससी और 86 एसटी उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *