उरई। कुठौंद थाना क्षेत्र के दौन की महिला प्रधान के घर बीती रात शराब के नशे में दबंगों ने जम कर उत्पात मचाया । घर के लोगों ने दरवाजे नहीं खोले अन्यथा उनके साथ कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी । महिला प्रधान ने सोमवार को थाने में प्रार्थना पत्र दे कर उत्पातियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गुहार लगाई है
पीड़ित प्रधान कांति देवी ने बताया कि रात में प्रबल प्रताप सिंह और उसके साथियों ने शराब के नशे में उनके घर आ कर गालियाँ देते हुए पत्थर फेंकने शुरू कर दिये ।
उनका परिवार इससे बुरी तरह आतंकित हो गया । उत्पातियों ने उनके दरवाजे के चैनल को भी ज़ोर – ज़ोर से हिलाया । इस दौरान डर के मारे घर के लोग भीतर दुबके रहे ।
इस बीच उन्होने यूपी 100 का नंबर डायल कर दिया लेकिन जब तक पुलिस पहुँची तब तक उत्पाती जा चुके थे । उन्होने कार्रवाई के लिए थाने में प्रार्थना पत्र दे दिया है ।