रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर
उरई। एट कस्बे में ढीली हाईटेंशन लाइन में ताजिए के उलझ जाने के कारण साथ चल रहे जनरेटर में करंट उतर आया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह झुलस गये।
मुहर्रम की 10वीं तारीख पर परंपरानुसार शुक्रवार को आधी रात के बाद ताजिए कर्बला में सिपुर्दे खाक के लिए ले जाये जा रहे थे। तभी 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन में एक ताजिया टकरा गया जिससे रोशनी के लिए लगे जेनरेटर में तेज करंट दौड़ पड़ा और ताजियों के जुलूस में अफरा-तफरी मच गई।
इस दौरान चार लोग करंट में आकर झुलस गये। इस बीच ताजिएदारों ने आनन-फानन वाहन की व्यवस्था करके घायलों जाहिद शाह (50वर्ष), बाबू (35वर्ष), सुबराती (40वर्ष) और आमिर (25वर्ष) को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां जाहिद शाह को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य तीन का इलाज चल रहा है जिनमें एक की हालत अधिक नाजुक बनी हुई है।
उधर मृतक के घर में शनिवार को सुबह उसकी मौत की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया। उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। समूचे एट कस्बे में बिजली विभाग के खिलाफ जनाक्रोश मचल पड़ा है। दो महीने पहले भी कस्बे में विद्युत दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई थी। फिर भी विभाग ने कोई सबक नही लिया। तनाव की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बिजली विभाग के अभियंताओं को भीड़ को शांत करने के लिए मौके पर भेजा।
अधिशाषी अभियंता सुभाष चंद्र, एसडीओ कोंच अभिषेक सोनकर ने सीओ कोंच संदीप वर्मा के साथ पहुंचकर किसी तरह हाथ-पैर जोड़कर उद्वेलित भीड़ को शांत कराया और मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता व घायलों को भी उचित राहत देने की घोषणा की। वहीं लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब कहीं मामला शांत हो सका।