कालपी । केंद्रीय मंत्री भारत सरकार उमा भारती का आगमन कालपी के एम.एस.वी इंटर कालेज मे हेलीकॉप्टर से शुक्रवार 16 नवम्बर को होना है जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने हैलीपैड का जायजा लिया।
गौरतलब हो कि शुक्रवार की सुबह 9 बजे केंद्रीय मंत्री का हैलीकॉप्टर एम.एस.वी. इंटर कालेज कालपी की फील्ड मे उतरेगा। जिसको लेकर कालपी उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, सीओ उरई संतोष कुमार, तहसीलदार सालिकराम, ईओ नगार पालिका सुशील कुमार दोहरे, कालपी कोतवाली के तेज तर्रार एस.एस.आई अरुण कुमार तिवारी, पीडब्लूडी विभाग सहित अग्नि शमन सहित आला अधिकारियो ने हैलीपैड व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।