उरई । मंगलवार को दोपहर बाद कोंच क्षेत्र में एक कार वेतबा नहर में चली जाने से 2 लोगों की मौत हो गई ।
प्राप्त समाचार के अनुसार आज दोपहर लगभग 2 बजे पिंडारी रोड पर गुजरते समय सफ़ेद रंग की ब्रिज कार नंबर यूपी92 एक्स 8614 घुसिया गांव के पास संतुलन बिगड़ जाने से नहर में गिर गई । खबर पा कर कोंच के उप जिलाधिकारी गुलाब सिंह और पुलिस उपाधीक्षक संदीप वर्मा मय फोर्स के मौके पर पहुंच पहुंचे ।
उन्होने लोगों की मदद से कार सवार 2 लोगों को बाहर निकाला । दोनों को आनन फानन 108 एंबूलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच पहुंचाया गया जहाँ डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया । मृतकों में रामशंकर पटेल उर्फ जजमेंट निवासी पचोखरा और उनका नौकर मंजूवन अहिरवार बताये गए हैं ।