रिपोर्टर अवनीत गुर्जर
जालौन : जालौन के सिरसाकलार थाने के खड़गोई गांव में अधेड़ उम्र के आदमी ने गलत नीयत से पड़ोसी के घर में छलांग लगा दी. वहां महिला के जागने पर परिवारवालों ने पुरुष को बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उसे जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सिरसाकलार थाने के खड़गोई में रहने वाली महिला ने बताया कि रात के अंधेरे में पड़ोस में रहने वाले 50 वर्षीय सुनील वाजपेयी उसके घर में घुस कर उसके साथ जबदस्ती करने लगा. महिला के शोर मचाने पर घरवाले इकट्ठा हो गए और उस आदमी को बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी. फिर पुलिस बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया। पीड़ित महिला की ओर से मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस अधेड़ को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंची. वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन अधिक पिटाई होने के कारण उसकी हालत नाजुक थी. इसे देखते हुए घायल को जिला अस्पताल से झांसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने महिला के परिजनों पर उसके पति की बेवजह पिटाई करने का आरोप लगाया और थाने में तहरीर दी है।
पिटाई करने वाले सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जिनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमें तीन लोग गिरफ्तार हो गये हैं।