कोंच । जन सुनवाई मामलों के निस्तारण में समयबद्घता और गुणवत्ता को लेकर कोंच तहसील पूरे प्रदेश में अव्वल रही। एसडीएम कोंच गुलाब सिंह को फस्र्ट रेंकिंग मिली है जो यह बताने के लिये काफी है कि जन समस्याओं के निराकरण में वे व्यक्तिगत रुचि लेकर उनका निदान कराते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आईजीआरएस मामलों में प्रदेश स्तर पर इस बात की ग्रेडिंग की जाती है कि कौन अधिकारी सामस्याओं के निस्तारण के प्रति कितना गंभीर है।
इसी आधार पर उसे नंबर भी दिये जाते हैं। कोंच तहसील का यह सौभाग्य ही है कि यहां के एसडीएम गुलाब सिंह इस रेंकिंग में पहली पायदान पर आये हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में उनके लेबिल के 2871 अधिकारी हैं और उनके बीच उन्हें पहला स्थान प्राप्त हुआ है। उन्हें शत प्रतिशत यानी 75 में 75 नंबर मिले हैं। निश्चित रूप से यह कोंच की जनता के लिये भी गौरव की बात है क्योंकि जनता की ही समस्याओं के निराकरण में तीव्रता और गुणवत्ता की बजह से उन्हें यह स्थान मिला है।