यूपी पुलिस ने एक रात मे दबोचे 182 बदमाश

लखनउ25 मार्चः लगता है कि यूपी पुलिस भी योगी की तरह तेज दौड़ने की तैयारी मंे है। पुलिस ने एक रात मे करीब 182 बदमाश धर दबोचे, जबकि एक लाख का बदमाश मार गिराया।

पुलिस के इस सुपर एक्शन से लग रहा है कि यूपी मंे बदमाशांे की अब खैर नहीं। बदमाश शायद ही दोबार यहां का रूख करे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 4 पर हत्या, 7 पर बलात्कार, 3 पर लूट, 8 पर अपहरण, 10 पर गैंगस्टर और 49 अभियुक्तों पर अन्य अपराधों में शामिल होने का आरोप है.

यूपी पुलिस की गिरफ्त में आए इन बदमाशों के पास से पुलिस ने 218 लीटर शराब, 11.8 किलो गांजा, जुआ खेल रहे बदमाशों के पास से 57,000 रुपये, लूट और चोरी किए 20,000 रुपये, 5 कार और 8 मोटरसाइकिल, लुटे और चोरी किए गए 15 मोबाइलों के साथ ढेरों अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं.
गाजियाबाद पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण ने बदमाशों को ग़ाज़ियाबाद पुलिस की तरफ से सीधा संदेश दिया या तो जिला छोड़ दो नहीं तो छुड़वा दिया जाएगा. देखना दिलचस्प होगा ऑपरेशन दस्तक गाजियाबाद में आगे क्या कुछ रंग दिखाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *