यूपी में बिजली कटौती से राजधानी समेत प्रदेश के जिलों में हाहाकार….*
लखनऊ में ऊर्जा मंत्री के खिलाफ बीती रात लोगों ने लगाए नारे, सड़क पर लेटे बुजुर्ग…
बरेली में नाराज तो लखीमपुर में पिटाई करने पहुंच गए उपभोक्ता
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: नरौरा गंगाघाट के पास से गुजर रही नहर के पास 10 फुट लंबा मगरमच्छ रेंगकर बाहर आया। वन विभाग द्वारा मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया।
होशियारपुर, पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने लाल किले से कहा था, ‘यही समय है, सही समय है’। आज फिर कह रहा हूं 21वी सदी भारत की सदी होगी। पिछले 10 साल में भारत ने जो विकास करके दिखाया है वो अभूतपूर्व रहा है। आज जब पंजाब के लोग, दूसरे राज्यों के लोग विदेश जाते हैं तो खुद देखते हैं कि वहां भारत और भारतीयों की इज्जत कितनी बढ़ गई है। जब देश में दमदार सरकार होती है तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती है…”
