लखनऊ 4 फरवरी । मंगलवार को उत्तर प्रदेश की विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ । विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ, लेकिन सदन के भीतर सपा और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने जबरदस्त नारेबाजी की।
राज्यपाल राम नायक के भाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने उनकी ओर कागज के गोले भी उछाले। हंगामे के दौरान सपा विधायक बेहोश भी हो गया।
विधानसभा पहुंचे हाथ में तख्ती लेकर सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया तथ्यों में कई नारे लिखे थे । सांङ और किसान दोनों परेशान । गठबंधन से डर गए सीबीआई लेकर आ गए। जैसे नारों को सदस्य बार-बार दोहरा रहे थे।
विधायकों के पोस्टरों में सीबीआई को पिंजरे में बंद तोते के तौर पर दिखाया गया था । कुछ सदस्य यूपी में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर हाथ में गाय और बैल के कट आउट लिए थे। हंगामा इतना ज्यादा था कि इस दौरान कुर्सी पर खड़े सपा सदस्य सुभाष पासी बेहोश होकर गिर पड़े उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
