नई दिल्ली 10 सितम्बरः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने उन बाबाओ की लिस्ट जारी की है, जो ना तो संत है और ना ही बाबा। इनके कारनामो के बाद परिषद ने कहा कि ऐसे लोगो से बचके रहना चाहिये।
14 फर्जी बाबाऑ की लिस्ट मे बाबा राम रहीम, आशाराम बापू, राधे मां, विवेकानंद उर्फ ओम प्रकाश,निर्मल बाबा, नारायण सांई, इच्छाधारी, असीमानंद, रामपाल, सच्चिानंद गिरि, आचार्य कुश मुनि, के नाम शामिल हैं। परिषद ने कहा है कि ऐसे बाबाओ के कारनामे समाज के सामने हैं।
बाबा राम रहीम बलात्कार के मामले मे जेल मे हैं। आशाराम बापू भी जेल मे हैं। रामपाल भूमाफिया हैं। राधे मां फर्जी हैं। इस प्रकार इन बाबाओ की पोल खुली चुकी है।
दरअसल, हिन्दु समाज मे इन बाबाओ को लेकर जबरदस्त गुस्सा है।यही कारण है कि अखाड़ा परिषद ने यह कदम उठाया।