सिरसा 10 सितम्बरः बाबा राम रहीम का तिलिस्म किसी जादुई दुनिया जैसा नजर आ रहा है। करोड़ रूपया अपने ऐशोआराम पर खर्च करने वाले बाबा की सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मे सर्च आपरेशन में जो गुफा मिली है, वो बिल्कुल फिल्मी है। पूरी तरह आधुनिक सुविधा से लैस इस गुफा का दरवाजा उस जगह खुलता है, जहां साध्वियां रहती हैं।
बाबा इस गुफा के जरिये साध्वियांे को कमरे तक लाता था और वहां उन्हे माफी यानि बलात्कार करता था। सर्च आपरेशन मे मिल रहे सामान के बाद पुलिस के भी होश उड़ रहे हैं। पुलिस को यहां से विस्फोटक सामग्री, जानवर, बच्चे आदि मिल चुके हैं।
इसके अलावा यहां आधुनिक सुविधा के हर सामान मिला है। करेंसी भी मिली है। हथियार भी मिले हैं।पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर यह गुफा बनायी क्यों गयी?