लखनऊ 16 अक्टूबर लोक भवन में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 12 प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई। इसमें इलाहाबाद जिले का नाम प्रयागराज करने सहित अन्य प्रस्ताव शामिल हैं ।इसके अलावा सरकार ने प्रदेश के एटा देवरिया फतेहपुर गाजीपुर हरदोई सिद्धार्थनगर और प्रतापगढ़ के नए मेडिकल कॉलेज के बजट को भी स्वीकृति दे दी है।
कैबिनेट की बैठक में दुग्ध उत्पादकों के लिए नंदबाबा पुरस्कार के प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई है। इस प्रस्ताव के तहत कम से कम 15 हजार लीटर दूध उत्पादन करने वाले किसानों को यह पुरस्कार दिया जाएगा ।बताया जाता है कि किसानों को राज्य स्तर पर ₹51000 जिला स्तर पर 21,000 और ब्लॉक स्तर पर 51 सो रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
बैठक में एक अहम प्रस्ताव यह भी पारित हुआ जिसमें बुंदेलखंड के ललितपुर में पाली तहसील के 23 गांव को सदर तहसील में शामिल किए जाने को मंजूरी दी गई।
बैठक में सिद्धार्थ नगर कि 245 दशमलव 11 करो हरदोई के 206 दशमलव 33 करोड़ गाजीपुर के 220.6 तालीस करो फतेहपुर के 212 दशमलव 50 का हो और देवरिया के 206 दशमलव 90 करोड़ एटा के 216 दशमलव 57 करोड़ प्रतापगढ़ में 213 करोड से बनने वाले मेडिकल कॉलेज को बजट की मंजूरी दी गई।
इसके अलावा सरकार ने खंड सारी नीति को मंजूरी देते हुए बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि अभी तक एक चीनी मिल से 15 किलोमीटर की दूरी के भीतर खांडसारी उद्योग नहीं लगाया जा सकता था ,लेकिन अब उस दूरी के घटाकर 7:30 किलोमीटर कर दिया गया है इससे गन्ना किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा