लखनउ 11 सितम्बरः केन्द्र की मोदी सरकार की तरह प्रदेश की योगी सरकार भी सरकारी कर्मचारियों के कामकाज को जांचने की तैयारी मे है। इसके लिये निर्देश जारी हुये हैं। नाकारा कर्मचारियों को वक्त से पहले रिटायर कर दिया जाएग।
योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। उप्र के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सभी विभागो के सचिवों को भेजे आदेश मे कहा है कि 31 जुलाई तक अपने विभाग के कर्मचारियों के कामकाज की समीक्षा करे । नाकारा कर्मचारियो को वक्त से पहले रिटायर किया जाएगा।
हालंाकि इस आदेश मे उन्हीं कर्मचारियों के काम काज की समीक्षा होगी, जो पचास साल की आयु पार कर चुके हैं। माना जा रहा है कि सरकार का यह कदम प्रदेश मे सरकारी काम काज मे सुधार लाने की दिशा मे उठाया गया कदम है, जो पहले भी उठाया गया है।