नई दिल्ली 12 फरवरी । संसद में आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की ओर से राफेल डील को लेकर उठाए जा रहे सवालों का जवाब दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि इस पर सदन में चर्चा हो चुकी है और सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला दिया है।
सिंह ने कहा कि बार बार विपक्ष की नेता झूठ प्रचारित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है
राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी पार्टी का नेता के लिए लोकतंत्र में ऐसा करना बिल्कुल गलत है । आप को जनता के सामने झूठ नहीं बोलना चाहिए ।
राजनाथ सिंह के बयान के बाद कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम साबित करके दिखाएंगे कि इस डील में घोटाला हुआ है । अगर ऐसा नहीं कर पाए तो आप कुछ भी कर लीजिए।
खड़गे के बयान के बाद कांग्रेसी सांसदों ने विरोध स्वरूप वाक आउट किया। कांग्रेस के सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है ताकि राफेल डील पर सदन का ध्यान आ सके। खड़गे ने कहा कि राफेल डील में ₹30000 का घोटाला हुआ है ।
इसमें प्रधानमंत्री जी देश शामिल है। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि डील की जांच जेपीसी से कराई जाए।
Mishraलोकसभा में कांग्रेस के सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया ताकि राफेल डील पर सदन का ध्यान आए. उन्होंने कहा कि राफेल डील में 30 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है और प्रधानमंत्री सीधे इसमें शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि डील की जांच जेपीसी से कराई जाए. खड़गे ने कहा कि राफेल डील को छुपाने के लिए कोशिश चल रही है, प्रधानमंत्री को जीपीसी जांच के लिए तैयार रहना चाहिए
