नई दिल्ली 14 नवंबर सुप्रीम कोर्ट में आज राफेल मामले में अहम सुनवाई हो रही है सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है अदालत राफेल सोने की कीमत और उसके फायदे की जांच करेगा आपको बता दें कि केंद्र ने कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई जस्टिस एस के कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है इसमें याचिकाकर्ता भी दलीलें देंगे याचिकाकर्ताओं ने सऊदी की अदालत की निगरानी में जांच की मांग की है।
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि वह रक्षा मंत्रालय का पक्ष नहीं सुनना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि एयर फोर्स के अधिकारी आए और अपनी जरूरतों को बताएं।
मुख्य न्यायाधीश से कहा गया कि कुछ ही मिनटों में एयर फोर्स का अधिकारी आ रहे हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में अटॉर्नी जनरल ने कहा कि हम ने राफेल पर दाम की जानकारी साझा कर दी है लेकिन इसको रिव्यू करना एक्सपर्ट का काम है। न्यायपालिका रिव्यू नहीं कर सकती है।