रामपुर – पूर्व बीजेपी MLA काशीराम दिवाकर को 7 साल की सजा

रामपुर – पूर्व बीजेपी MLA काशीराम दिवाकर को 7 साल की सजा,रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा,11000 रुपए का जुर्माना भी लगाया,काशीराम दिवाकर समेत कल 6 लोगों दिया था दोषी करार,बाकी पांच दोषियों को भी सुनाई गई 7 साल की सजा,सभी पर लगाया अलग-अलग 1 लाख 1000 का जुर्मानाराणा शुगर मिल में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ का मामला,16 जनवरी 2012 का है मामला ,कोतवाली शाहबाद का मामला

वाराणसी – सिर कुचलकर युवक की हत्या का मामला,पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार,2 बालिग और 1 नाबालिग चढ़ा पुलिस के हत्थे,पैसे की लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद,वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र का मामला

जालौन – अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा डीजल से भरा टैंकर,टैंकर पलटने से सड़क पर फैला डीजल, मची अफरा-तफरी ,पुलिस ने क्रेन मशीन से ट्रक को सड़क से करवाया अलग,पुलिस ने मौके पर बुलाई फायर ब्रिगेड की गाड़ी,बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

*लखनऊ – यूपी सरकार में अपने अफसरों और कर्मचारियों के लिए मीडिया गाइड लाइन्स बना दी है।*

मीडिया में जिसको बोलना है पहले सरकारी मंजूरी लेनी होगी।

Social media के लिए भी नियम तय किए गए हैं।

नया शासनादेश कल रात जारी किया गया है। इसमें सख्ती से कहा गया है आचरण नियमावली का पालन करें।

बिना मंजूरी किए

अखबार में लेख न लिखे, टीवी रेडिओ में न बोले। सोशल मीडिया पर भी न लिखें।

ये आदेश अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने निकाला है…

*दिल्ली*-

*मंत्रियों के निजी सचिव नियुक्त-*

नितिन गडकरी के निजी सचिव बने शिंदे दीपक अर्जुन
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी के निजी सचिव नियुक्त
AGMUT कैडर के 2012 बैच के IAS हैं शिंदे दीपक अर्जुन !!

मनोहर लाल के निजी सचिव बने बी विजय दत्ता
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल के निजी सचिव नियुक्त !!

दिल्ली: रमन कुमार को गिरिराज सिंह का निजी सचिव नियुक्त किया गया
कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव बने रमन कुमार,बिहार के 2009 बैच के IAS हैं रमनकुमार !!

हरदीप सिंह पुरी के निजी सचिव बने रसाल द्विवेदी
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री के निजी सचिव रसाल द्विवेदी नियुक्त
2011 बैच के IRS-C&CE अधिकारी हैं रसाल द्विवेदी !!

डॉ. राजीव कुमार वर्मा बने रहेंगे निजी सचिव
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के निजी सचिव बने रहेंगे
अभी नहीं हुई अर्जुन राम मेघवाल के नए OSD की नियुक्ति !!

राजीव रॉय स्पेशल,OSD सचिव (दूरसंचार) नियुक्त इससे पहले, DDG, दूरसंचार मुख्यालय पद पर कार्यरत थे राजीव रॉय,भारतीय पीएंडटी लेखा एवं वित्त सेवा के अधिकारी है राजीव रॉय !!

****

दिल्ली-

अपना दल (S) ने अपनी सभी कार्यकारिणी भंग की,
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सभी कार्यकारिणी भंग की,अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कार्यकारिणी भंग की !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *