अमेठी 24 सितंबर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे मोदी सरकार पर लगातार राफेल डील को लेकर वार कर रहे राहुल ने यहां से भी राफेल का सवाल दागा।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वायु सेना विमानों की कीमत क्यों नहीं बता रहे हैं। देश को वायुसेना के विमानों की कीमत बताने में क्या परेशानी है।
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में 126 विमानों का सौदा ₹556 करोड़ में तय किया था। राहुल ने कहा कि अनिल अंबानी ने कभी बीमार नहीं बनाया 45000 कर्ज लौटा नहीं पा रहे हैं। राहुल ने कहा कि अनिल ने दिल हासिल करने के लिए 10 दिन पहले ही कंपनी में लाई मैं नहीं जानता है वह कैसे इस डील को हासिल कर ले गए।
सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल रहे राहुल गांधी को उनके संसदीय क्षेत्र में शिव भक्तों की तरह प्रचारित किया जा रहा है। राहुल ने कावड़ियों से भी मुलाकात की इसके अलावा नौ गवाह में राजीव गांधी महिला परियोजना की सदस्यों से भी मिले।
राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार को रहेंगे आज उन्होंने मंदिर में दर्शन भी किए।
अमेठी में राहुल गांधी के स्वागत में भी ऐसी होर्डिंगें लगा दी गई हैं. इन पर राहुल गांधी को शिवभक्त बताया गया है. इस दौरे में वह सांसद निधि से कराई जाने वाली कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
- What Is Hot News
- आर्थिक
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल