नई दिल्ली 24 अक्टूबरः अपने टवीट से मोदी सरकार पर हमला कर रहे राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर नया टवीट किया है। गांधी के टवीट मे कहा गया कि मोदीजी का जीएसटी यानि ये कमाई मुझे दे दे।
राहुल का यह टवीट फिल्म शोले के डॉयलॉग पर आधारित है।गौरतलब है कि कल अहमदाबाद मे अल्पेश ठाकोर की रैली मे राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जमकर निशाने पर लिया था।
राहुल ने कहा कि आज देश मे बेरोजगारी बड़ी समस्या है। कांग्रेस जो जीएसटी ला रही थी, वो सिंपल जेनुअल टैक्स था। बीजेपी ने इसे विकराल बना दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी की नीति है कि गरीब कारोबार ही नहीं कर सके। आज अलग-अलग तरह के टैक्स के चलते कारोबार परेशान हैं।
इससे पहले राहुल गांधी जीएसटी को गब्बर सिंह बता चुके हैं।