‘मेरे आने से अजमेर दरगाह में शिव मंदिर का दावा करने वालों को रिजिजू का करारा जवाब’, बोले- विवाद की कोई गुंजाइश नहीं*
* केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाई।
* रिजुजू ने स्पष्ट किया कि दरगाह पर किसी अन्य प्रकार के दावे की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि जब मैं प्रधानमंत्री की चादर लेकर यहां आ गया हूं, तो विवाद की बातें अपने आप समाप्त हो जाती हैं।
*रिजिजू ने दरगाह को साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब की दरगाह पर हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई समेत सभी धर्मों के लोग आते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को पढ़ते हुए उन्होंने बताया कि ख्वाजा साहब की शिक्षाएं देश में अमन-चैन और भाईचारे की भावना को मजबूत करती हैं।*