झाँसी | मैरी गांव में रुपया मांगने पर दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी डंडों से पिटा | पीड़ित की शिकायत पर नवाबाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है| नवाबाद थाना क्षेत्र के मैरी गांव निवासी सोनू अहिरवार ने पुलिस से शिकायत की 16 दिसंबर को रात 9:35 बजे घर जा रहा था | सोनू को मलखान के लड़के विकास से रुपए लेने थे| उसने कार्तिक से बात कर विकास से रुपया दिलाने को कहा | इसी बात पर कार्तिक गाली देने लगा| विरोध करने पर कार्तिक, दीपक, छोटू और अभी उसके घर आ गए और पीटने लगे| सोनू का आरोप है कि जब परिजन उसे बचाने आए तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और भाग गए|
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
रुपए मांगने पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
