नई दिल्ली 10 सितम्बरः रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज एक बड़ा ऐलान किया। उन्होने कहा कि गाडि़यों मे सफर करने वाले सभी रेल यात्रियों से खाने के बाद टिप लेने की परंपरा को खत्म किया जाएगा। उन्होने इसके लिये सोमवार से चेकिंग अभियान चलाने के निेर्देश दिये।
देश की अधिकांश बड़ी रेल गाडि़यों मे यात्रियों को खाना देने के बाद वेटर टिप मांगते हैं। यह परंपरा अंग्रेजो के जमाने से चली आ रही है। पीयूष गोयल ने रेलमंत्री बनने के बाद इस परंपरा को बंद करने का ऐलान किया है।
उन्होने आईआरसीटीसी को निेर्देश दिये कि वो गाडि़यों मे यात्रियों को दिये जाने वाले खाने के बाद किसी प्रकार की टिप न लेने दे । उन्होने इसके लिये 48घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होने कहा कि चेकिंग मे यदि पकड़े गये तो जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिये भी नजर रखी जाएगी।