हैदराबाद (तेलंगाना): रेल निलयम के पास रेलवे ओवरब्रिज पर एक ट्रेन के 2 डिब्बों में आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया।
डी.मोहन राव, फायर स्टेशन अधिकारी, सिकंदराबाद ने कहा, “10:50 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। पेंट्री डिब्बे और एक AC कोच में आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है। किसी को चोट नहीं आई है।”
लखनऊ: UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “भाजपा की सरकार में हर जगह पेपर लीक हो रहे हैं। प्रदेश में भी 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है… मैं समझता हूं कि इसकी जांच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग न्यायाधीश से जांच करवाई जाए… अभी गुजरात में जहां भी NEET परीक्षा के सेंटर पड़े हैं वहां के कई बच्चों ने टॉप किया है, क्या कारण है? इसका मतलब दाल में कहीं न कहीं कुछ काला है… इसकी जांच होनी चाहिए…”