नई दिल्ली 24 मई- डीजल के दाम बढ़ने का असर जल्द ही रोजमर्रा की चीजो पर होने वाला है.ट्रक का भाड़ा 3 प्रतिसत ज्यादा हो गया है
सीनियर फेलो एसपी सिंह ने कहा कि तेल की कीमतें बहुत दिन से बढ़ रही हैं लेकिन पिछले 10 दिन में लगातार हुई बढ़ोतरी से अब इसका असर ट्रांसपोर्ट के माल भाड़े में दिखने लगा है. एस. पी. सिंह ने कहा कि जब ट्रांसपोर्टर को खर्च ज्यादा उठाना पड़ेगा तो इसकी वसूली वह आम जनता से वसूलेगा. फिलहाल ट्रांसपोर्ट में 40% खर्चा डीजल का होता है जो एक बहुत बड़ा हिस्सेदारी है ऐसे में डीजल की कीमतें जब बढ़ती है तो सीधा-सीधा ट्रांसपोर्ट का खर्च बढ़ जाता है. एसपी सिंह की मानें तो आने वाले दिनों में ट्रांसपोर्ट महंगा होने की वजह से रोजमर्रा की जरूरत के सामान भी महंगे हो जाएंगे.