लक्ष्मीताल मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड डड़ीयापूरा नगर निगम झांसी के 06निर्विरोध 3वार्डों होगा चुनाव
लक्ष्मीताल मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड डडीयापुरा नगर निगम झांसी के नामंकन दिवस के दिन 12/09/2024 समिति सदस्यों। ने निर्वाचन अधिकारी की समक्ष लक्ष्मी तालाब मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड की प्रबंध कमेटी के सदस्य बनने के लिए अपना आवेदन पेस किए जिनमें 09 वार्डों ले लिए
वार्ड no 1 राजाराम पूत्र श्रीछोटे लाल
वार्ड नंबर 03अन्नो पत्नी लखन
वार्ड नाव4 कुसमु पत्नी कुवरलाल
वार्ड no 5 डा0 मंगल दास पूत्र मट्टू
वार्ड नं 07, चंदन पुत्र गोपाल
वार्ड नं 08 पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल पुत्र श्री मथुरा प्रसाद ने आवेदन एक वार्ड से एक व्यक्ति ने एक आवेदन। किया इस से 06वार्डों में निर्विरोध होने की संभावना है फार्म जांच पड़ताल के बाद कल दिनाक 13/09/2024फार्म जाचे। जायेगे उसके उपरांत निर्रविर्रोध उम्मीदवार घोषित किए जायेगे अशोक गोविंदसे रामेश्वर आनंद से आकाश सुरेश से चुनाव लड़ेगे
चुनाव अधिकारी विनोद व्यास v किशोरी प्रसाद रायकवार समिति सचिव उपस्थित रहे