झांसी। आज बुंदेलखंड सेवा मंडल झाँसी के अध्यक्ष अनुराग शर्मा जी ( सांसद ) की उपस्थिति में महामंत्री श्री प्रभात कुमार सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में पर्यवेक्षक गिरिजाशंकर तिवारी की उपस्थिति मेंअग्रणी लक्ष्मीबाई बाल मंदिर/ जूनियर हाई स्कूल की प्रबंधकार्यकारिणी एवं श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर की प्रबंध कार्यक़ारिणी का निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें गजानन खानवलकर को प्रबंधक श्री संतोष कुमार गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया ।श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में अशोक कुमार गुप्ता प्रबंधक एवं देवी सिंह कुशवाहा को अध्यक्ष चुना गया ।
निर्वाचन प्रक्रिया में अन्य सम्मानित सदस्य नरोत्तम दास अग्रवाल श्री रामप्रकाश अग्रवाल सालिगराम राय , संजय पटवारी , कृष्णकांत गुप्ता , जगदीश कौशल , जगत प्रकाश सेठ , चुन्नीलाल अग्रवाल , खुशाली कुशवाहा , नारायणदास पटेरिया , बाबूलाल लहारिया , आदि उपस्थित रहे ।