,लखनऊ: दीपावली को लेकर एयरपोर्ट पर की गई भव्य सजावट
एयरपोर्ट परिसर को चमकीली झालरों से रोशन किया गया
यात्रियों के लिए बनाए गए विशेष सेल्फी प्वॉइंट। एयरपोर्ट बिल्डिंग में दीपावली का बनाया गया भव्य LOGO
झालरों के साथ फसाड लाइटिंग से भी की गई सजावट
रंग बिरंगी लाइटों से नहाया लखनऊ एयरपोर्ट। दीपावली पर शॉपिंग कार्निवाल का किया गया आयोजन
शॉपिंग कार्निवाल का थीम वन नेशन बिलियन सेलिब्रेशन। टर्मिनल 1 तथा टर्मिनल 2 पर की गई भव्य सजावट.
किन्नरों ऑटो चालको एव व्यापारियों के बीच हुई जम के मारपीट।
अनूपपुर (मध्यप्रदेश राजेश शिवहरे) जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 11 शंकर मंदिर चौराहे के पास आज उसी बात को लेकर ऑटो चालक एवं किन्नरो के बीच अवैध वसूली को लेकर साथ जमकर मारपीट हुई है, पहले ऑटो चालक के साथ विवाद में किन्नरो ने ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर उसका ऑटो पलट दिया बाद में आक्रोर्षित ऑटो चालक एवं व्यापारियों ने किन्नरो के साथ जमकर मारपीट की ,इस मारपीट में सुहागपुर(शहडोल)से पूर्व विधायक शबनम मौसी के साथ भी हाथापाई की खबर आ रही है, मामला कोतवाली अनूपपुर तक पहुंचा है।