लखनऊ मंडल में ड्रग्स विभाग की कार्रवाई,

➡लखनऊ- लखनऊ मंडल में ड्रग्स विभाग की कार्रवाई, अब तक 20 से 25 फर्मों को नोटिस भेजा, कई मेडिकल शॉप में मिलावटी कफ सिरप सील, आधा दर्जन से ज़्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज

➡लखनऊ-SIR के लिए तैनात हुए सपा के PDA प्रहरी, PDA प्रहरी SIR फॉर्म भरवाने का कर रहे काम, जानकीपुरम उत्तर विधानसभा में PDA प्रहरी कैंप, सपा नेता, प्रवक्ता दीपक रंजन ने लगवाया कैंप, SIR फॉर्म भरवाने में जनता की मदद की जा रही

➡मथुरा-दक्ष चौधरी के समर्थन में धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो, वृंदावन में दक्ष चौधरी शराब के ठेके को कराया था बंद, दक्ष चौधरी और उसके साथियों ने जबरन कराया था बंद, दक्ष चौधरी और उसके साथियों को भेजा गया था जेल, 24 नवम्बर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, जो हिंदू हिंदुत्व के लिए लड़ नहीं सकते-बाबा बागेश्वर, वह दक्ष चौधरी के साथ खड़े हो जाए, ठेके के सेल्समैन की तहरीर पर केस दर्ज हुआ था

➡बहराइच -व्यापारी मोइन अहमद नगीन के घर ED का छापा, 24 घंटे से अधिक समय से चल रही छापेमारी, मकान,एजेंसी, होटल योर्स पर चल रही छापेमारी, बंजारी स्थित मकान अल-खैर पर चल रही छापेमारी, अकबरपुरा स्थित पुराने मकान पर भी छापेमारी, नीलकमल कुर्सी एजेंसी पर चल रही छापेमारी, होटल योर्स पर भी चल रही ED की छापेमारी

➡दिल्ली-SIR के मुद्दे पर भाजपा की प्रेसवार्ता, कुछ लोग देश के खिलाफ काम रहे- BJP, ‘सोशल मीडिया के जरिए देश विरोधी काम कर रहे’, ‘सोशल मीडिया के जरिए साजिश रची जा रही’, देश के खिलाफ नैरेटिव बनाने की कोशिश, राहुल गांधी देश के खिलाफ बोलते हैं- BJP ,‘राहुल प्लानिंग के तहत देश के खिलाफ बोलते हैं’, राहुल की टीम देश को अपमानित कर रही- BJP, ‘वोट चोरी को लेकर गलत नैरेटिव बनाया गया’, ‘कांग्रेस नेताओं के X अकाउंट विदेश से चल रहे’, कांग्रेस की विदेशी टूलकिट बेनकाब हुई, चुनाव आयोग को निशाना बनाया जा रहा, ऑपरेशन सिंदूर पर भी सवाल उठाए गए- BJP

➡आगरा -प्रेमी ने रची प्रेमिका के पति की हत्या की साजिश, 10 हजार रूपये में दी थी पति की हत्या की सुपारी , 21 नवंबर को हत्या के इरादे से हमला किया था, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , प्रेमी राहुल सहित जोगेंद्र,करण को किया अरेस्ट, प्रेमी के ऑफिस में काम करती थी सचिन की पत्नी राहुल और सचिन की पत्नी के बीच थे प्रेम-संबंध, थाना न्यू आगरा पुलिस ने किया खुलासा

➡बरेली सर्किट हाउस पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना, अखलिश यादव के SIR के बयान पर बोले , चुनाव आयोग प्रदेश में SIR करा रहा है, SIR में सरकार का कोई लेना देना नहीं है-सुरेश

➡फिरोज़ाबाद-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, SIR विवाद पर ब्रजेश पाठक ने कहा, विपक्ष हार से घबराया है, यूपी में कानून व्यवस्था मजबूत है-ब्रजेश

➡लखनऊ-ट्रैक्टर चोरी कर बेचने वाले चार गिरफ्तार, STF ने मुरादाबाद के पाकबाड़ा से अरेस्ट किया, ओडिशा, असम, पश्चिम बंगाल से चोरी करते थे, पश्चिमी यूपी में ट्रैक्टर चोरी कर सप्लाई करते थे, ट्रैक्टर इंजन और चेचिस नंबर बदलकर बेचते थे

➡उन्नाव – पशुपालन विभाग मे भ्रष्टाचार के आरोप में कार्रवाई, पशुपालन विभाग में तैनात अकाउंटेंट सस्पेंड, अकाउंटेंट प्रीती श्रीवास्तव को किया गया सस्पेंड , अकाउंट रजिस्टर में गड़बड़ी के आरोप में कार्रवाई

➡वाराणसी – कोडीन युक्त अवैध कफ सिरप का मामला, ड्रग विभाग ने 11 और फर्मों को भेजा नोटिस, ड्रग विभाग की जांच में सभी फर्म बंद पाए गए , बंद फर्मों के नाम से प्रतिबंधित कफ सिरप की बिलिंग, इन फर्मों की जगह कही जनरल स्टोर,सब्जी की दुकान
ड्रग विभाग के कई अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध , 100 करोड़ रुपए का अवैध कोडीन युक्त सिरप खपाया, अवैध कफ सिरप का सिंडिकेट चलाने वाले पिता-पुत्र फरार, सिंडिकेट के मोहरा अमित सिंह को STF ने हिरासत में लिया

➡उन्नाव – सड़कों पर अराजक तत्वों का तांडव , खुलेआम सड़कों पर बवाल और मारपीट , सड़क पर चलने वाले यात्रियों में भय का माहौल , शहर के दारोगा बाग़ ठेके का मामला

➡श्रावस्ती- पुलिस ने डबल मर्डर का किया खुलासा, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, रात में सोते समय गला दबाकर हत्या की थी, संपत्ति,दुकानों पर अवैध कब्जे की साजिश में हत्या, प्रभाकर त्रिपाठी पर फर्जी बैनामा कराने का आरोप, खांवापोखर मोड़ के पास से गिरफ्तारी की गई

➡हापुड़ – हापुड़ से चौंकाने वाली खबर आई सामने, डमी पुतले का अंतिम संस्कार करने पहुंचा परिवार, पुतले को अंतिम संस्कार के लिए अर्थी पर रखा, पुतले का नगरपालिका के कर्मचारियों को बताया नाम, नगरपालिका के कर्मचारियों ने खोली पोल, पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया, पुलिस ने दो लोग हिरासत में लिया, दो मौके से भागे, कार की डिग्गी से 3 अन्य डमी पुतले भी बरामद, गढ़ कोतवाली के ब्रजघाट का मामला

➡बांदा- पाकिस्तान की कराची जेल में मछुआरे बंद, परिजनों ने कलेक्ट्रेट डीएम से लगाई गुहार, परिजनों ने कलेक्ट्रेट में जाकर गुहार लगाई, जिलाधिकारी से छुड़वाने के लिए लगाई गुहार, 5 साल से बंद है अलग-अलग गांव के 4 मछुआरे, पाकिस्तान की लॉन्ड्री जेल में बंद है मछुआरे

➡हापुड़ – डीएम ने SIR की कार्य प्रगति का लिया जाएजा, सभी ब्लॉक और तहसीलों का किया निरीक्षण,. डीएम ने संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

➡हापुड़ – किसान के खेत से गन्ना चोरी, करीब 35 कुंटल गन्ना चोरी हुआ, पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, थाना हापुड़ देहात के गांव वझीलपुर का मामला

➡संभल- मोअज्जमी उर्स की परमिशन के मामले में सुनवाई, परमिशन के मामले की एसडीएम कोर्ट में सुनवाई, परमिशन का मामला अधर में लटका, परमिशन नहीं, SDM कोर्ट का फैसला आने तक उर्स की परमिशन नहीं, परमिशन के बिना नहीं लगेगा उर्स का मेला
थाना बनिया ठेर क्षेत्र के जनेटागांव का मामला

➡सहारनपुर – कार सवार युवकों ने बाइक सवार से की मारपीट, बहस में कार को टिन का डिब्बा कहने पर विवाद, आक्रोशित कार सवारों ने युवक को बेरहमी से पीटा, युवक कार के सामने आया बोनट पर लाद लिया , करीब 500 मीटर तक युवक को घसीटती रही कार
अचानक ब्रेक लगने पर युवक जोर से सड़क पर गिरा, कार सवार फरार, पुलिस वीडियो से पहचान में जुटी, सहारनपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र का मामला

➡अमेठी – ई-रिक्शा चालक पेड़ से टकराया, ई-रिक्शा चालक समेत दो यात्री घायल, अमेठी कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡रायबरेली – ट्यूबवेल में युवक की हत्या का मामला , गांजा पीने के दौरान विवाद,युवक की हत्या, चंदापुर पुलिस ने 4 आरोपियों को किया अरेस्ट, एसओजी और चंदापुर पुलिस ने किया खुलासा

➡हापुड़- संदिग्ध हालत में किशोर लापता , किशोर का अबतक नहीं लगा सुरा , किशोर का मोबाइल भी आ रहा बंद, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *