लखनऊ- राज्यसभा चुनाव में सपा को क्रॉस वोटिंग का डर*
सपा के तीसरे, BJP के 8वें प्रत्याशी के लिए फंसा पेंच
कल BSP के सांसद रितेश पांडेय ने BJP ज्वाइन की
रितेश के पिता राकेश पांडेय सपा से विधायक हैं
सपा के 4 विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं- सूत्र
राकेश ने क्रॉस वोटिंग की तो सपा का गणित बिगड़ेगा
सपा को तीसरे प्रत्याशी के लिए 3 और वोट चाहिए
BJP को संजय सेठ के लिए 8 मत की जरूरत होगी
बिना क्रॉस वोटिंग के संजय सेठ का जीतना मुश्किल
राजा भैया की पार्टी भी भाजपा के साथ है – सूत्र
राजा भैया और ओपी राजभर की हुई मुलाकात
राजभर ने राजा से BJP प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा.
कुशीनगर- कुशीनगर में लव जिहाद का मामला आया सामने,अपनी पहचान छुपा कर शादी करने वाला गिरफ्तार,हिंदू लड़की से शादी करने वाला दूल्हा गिरफ्तार,शादी के दिन जेवर नकली होने पर खुली पोल,घर वालों के शिकायत पर पुलिस कार्रवाई में जुटी,अहिरौली थाना क्षेत्र के सतभरिया गांव का मामला
अलीगढ़- नवविवाहिता की ससुरालयों ने फांसी लगाकर की हत्या,ससुरालीजन आए दिन अतिरिक्त दहेज की करते थे मांग,मारपीट कर फंदे पर लटकाने का आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना गंगीरी इलाके के तेहरा गांव की घटना.
दिल्ली- कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “जो फौज की भर्ती की प्रक्रिया थी उसे रोककर सारी भर्तियां अग्निपथ के माध्यम से की जा रही हैं, 4 साल नौकरी कराने के बाद अगर आप 25% को रखेंगे और 75% को रिटायर कर देंगे तो उनके लिए भविष्य में संभावनाएं बहुत कम हो जाती हैं। अगर सारी भर्ती अग्निपथ के माध्यम से होगी तो यह फौज के लिए सकारात्मक नहीं है… इन सब बातों पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।”
*रांची टेस्ट: चौथी पारी में शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की शानदार बल्लेबाजी, भारत ने 5 विकेट से जीता मैच, सीरीज पर किया कब्जा*