लखनऊ – विधानसभा में बसपा और कांग्रेस के कार्यालय छीने गए। पुराने कार्यालय बसपा और कांग्रेस के छीने गए
लंबे अरसे से विधान सभा में आवंटित था कार्यालय। बसपा,कांग्रेस को विधान सभा में आवंटित था कार्यालय
विधानसभा में सपा कार्यालय को बड़ा किया गया। कांग्रेस,बसपा कार्यालयों को सपा कार्यालय में मिलाया
संख्या बल कम होने के चलते कार्यालय छीन लिए गए। लोक दल, सुभासपा कार्यालय के पास केबिन आवंटित हुए। कार्यालय छीनने पर कांग्रेस,बसपा के नेताओं में नाराजगी.
मेरठ- छात्र को किडनैप कर बुरी तरह पीटा,बंधक बनाकर पीटा, मुंह पर पेशाब की,दीवाली की मिठाई बांटने गया था पीड़ित,कई दिन अस्पताल में भर्ती रहा पीड़ित,यूनिवर्सिटी से जुड़े कई दबंग गुंडे वारदात में शामिल,पुलिस ने मामूली धाराओं में लिखा केस, 1 अरेस्ट,मेडिकल थाना इलाके के सेक्टर-11 की घटना.
मैनपुरी- ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा,बाइक सवार 1 की मौत, 3 गंभीर घायल,घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,बेवर भोगांव मार्ग के ओवरब्रिज की घटना .
मेरठ- बेसमेंट की खुदाई में गिरी मिट्टी की ढांग,3 मजदूर दबे, 2 की मौत,1 गंभीर घायल,एमडीए के अनुमति के बिना खोदा जा रहा था बेसमेंट,गंगानगर के यू पॉकेट की घटना.
लखनऊ – मिट्टी खनन कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हादसा
ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोग आए उसकी चपेट में
मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेजा
मृतक की इंदिरा नगर निवासी के रूप में हुई पहचान
गुडंबा थाना क्षेत्र के रजौली गांव की घटना.